Advertisment

UP को मिलेंगे 49 हज़ार सिपाही, भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी

UP को मिलेंगे 49 हज़ार सिपाही, भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
UP को मिलेंगे 49 हज़ार सिपाही, भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी

यूपी पुलिस कांटेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम जारी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

यूपी पुलिस का रिजल्ट घोषित हो गया है परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 49568 पदों के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा का लिखित परिणाम घोषित कर दिया गया है.  उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इससे पहले मंगलवार को यूपीपीआरपी की बैठक में तमाम विषयों पर चर्चा हुई थी जिसके बाद बैठक में बोर्ड चेयरमैन आरके विश्वकर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं बातचीत हुई पर रिजल्ट घोषणा पर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद बुधवार को इस रिजल्ट की घोषणा की गई.

Advertisment

                     

लिखित परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थियों को अब दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जायेगा. अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी. जिसके बाद जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

जानिए कितने लोगों ने किया था आवेदन

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) से मिली जानकारी के मुताबिक, नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे.

Advertisment

Source : अनिल यादव

UP Police Constable Result HPCommonManIssue UP Police Result UP Police Constable Result 2019 UP Police written Exam Result
Advertisment
Advertisment