नोएडा के फेस 2 स्थित सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला के साथ साथ कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की अभद्रता का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर आधा दर्जन बाहरी लोगों के पहुंचने पर एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है. सोसाइटी के लोग और गार्डों के रोकने के बाद भी फ्लैट तक बाहरी लोगों के पहुंचने पर सोसाइटी के लोग विरोध कर रहे हैं. ये लोग बिना परमिशन बाहर के लोगों के अंदर आने से खफा हैं. श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर जबरन पहुंचने वाले लोगों के विरोध में सैकड़ों सोसाइटी वासी इकट्ठा हैं. ये लोग सोसाइटी के अंदर जबरन घुस कर श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर पहुंचने वाले लोगों का विरोध कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. सोसायटी में ACP, SHO सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद .
पुलिस पर भड़के भाजपा सांसद
इस बीच भाजपा सांसद महेश शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष भी ओमेक्स सोसायटी पहुंचे. बताया जाता है कि सोसाइटी में हुए हंगामे के चलते सांसद लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर नाराजगी जाहिर की. बताया जाता है कि सोसाइटी में बाहरी लोगों के जबरन घुसने से सांसद नाराज हैं. सांसद ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी आलाकमान से पुलिस की कार्यशैली की शिकायत करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में कामयाबी नहीं मिलने से बौखलाए पुतिन ने 6 कमांडरों की दी ऐसी सजा
पुलिस ने पथराव की खबर को बताया गलत
इस पूरे घटनाक्रम पर नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि थाना फेस 2 के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कुछ लड़कों के प्रवेश की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वहां पर नियुक्त स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5-6 लड़कों को हिरासत में ले लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. मौके पर उच्च अधिकारीगण व थाना फेस 2 पुलिस बल मौजूद हैं. इस बयान में कहा गया है कि मौके पर लाठी डंडे चलने या पथराव की सूचना पूर्णतः भ्रामक है. जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
Source : News Nation Bureau