उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी का फोन 12 मई को आया था. 12:10 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मंत्री के मोबाइल फोन पर करके 5 करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर मंत्री और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

नंदगोपाल गुप्ता नंदी (फेसबुक)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी का फोन 12 मई को आया था. 12:10 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मंत्री के मोबाइल फोन पर करके 5 करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर मंत्री और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी.

पुलिस अधीक्षक (अपराध) आशुतोष मिश्रा के मुताबिक फोन पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से रंगदारी मांगे जाने के संबंध में 15 मई को रात साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचित किया गया. मंत्री की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मंत्री के कानूनी सलाहकार सुभाष वाजपेयी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को अपशब्द कहे और पांच करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी न मिलने पर उसने मंत्री और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

FIR के मुताबिक, धमकी देने के बाद उस आदमी ने फोन काट दिया. मंत्री के मोबाइल पर मैसेज भेजा और परिवार के बारे में अपशब्द लिखा. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के मुताबिक धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया गया है. अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 383, 504, और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि 2010 में उत्तर प्रदेश में BSP की सरकार में मंत्री रहते हुए नंदगोपाल गुप्ता पर रिमोट बम से हमला किया गया था. जिसमें एक पत्रकार और एक गनर की मौत हो गई थी. और मंत्री खुद बुरी तरह घायल हो गए थे.

HIGHLIGHTS

  • बसपा सरकार में हुआ थआ हमला
  • 4 दिन बाद लिखा गया मुकदमा

Source : News Nation Bureau

Allahabad News prayagraj news extortion Abhilasha Gupta Nandi Extortion News Extortion Money Nandgopal Gupta nandi Nand Gopal Gupta news
Advertisment
Advertisment
Advertisment