भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर विगत कई माह से लगातार तैयारी हो रही हैं. लोग तरह-तरह के कार्यक्रमों के जरिए अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं. इस क्रम में महाशक्ति भारत पार्टी द्वारा मिट्टी से तैयार पांच लाख दीपक अमेठी में बांटे जा रहे हैं. 22 जनवरी को अमेठी के घरों में पांच लाख दीपक जलाए जाएंगे. महाशक्ति भारत पार्टी की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचकर आम जनमानस को गाय के गोबर से बने दीपक का वितरण किया जा रहा है. इससे 22 जनवरी को जब अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरंभ होगा तो उसी वक्त उत्तर प्रदेश के सभी घरों में गाय के गोबर से बनाए गए दीपकों में दिए जलाए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: NIA का बड़ा ऑपरेशन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 32 स्थानों पर छापेमारी, हथियार बरामद
लोग इस अवसर को महादीपावली के रूप में देख रहे हैं. इसी क्रम में महाशक्ति भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश चंद्र पांडेय और उनकी टीम की ओर से अमेठी कस्बे में घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गाय के गोबर से बने दीपकों को बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: One Nation One Election के विरोध में आईं ममता बनर्जी, बोलीं- देश में चुनाव...
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडेय के अनुसार, यह कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को ताकत देगा. इसके जरिए लोगों के अंदर राष्ट्र भाव जगेगा. इस तरह से सामाजिक रूप से हम सभी चाहते हैं कि लोगों के अंदर धार्मिक सद्भाव पैदा हो सकेगा. दीप प्रज्वलन के जरिए लोग अपनी खुशहाली को जाहिर कर सकेंगे.
गोबर का सदुपयोग करेंगे तो गौ संरक्षण के साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे
यह दीपक गाय के गोबर से तैयार होते हैं. अगर हम लोग इस तरह गाय के गोबर का सदुपयोग करेंगे तो गौ संरक्षण के साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. इसके साथ ये प्रदूषण के साथ-साथ वैदिक और आयुर्वेदिक निगाह से बहुत ही बेहतर है. यह रोजगार का बहुत अच्छा विकल्प होगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किसी को निमंत्रण मिले या ना मिले कोई बात नहीं है. ये सभी के लिए उत्सव की घड़ी ऐसे में हम सभी इसे मनाएंगे.
Source : News Nation Bureau