उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें जोरों पर हैं. लेकिन इन अफवाहों के बीच गाजियाबाद से बच्चा चोरी होने का पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद इंदिरापुरम इलाके से एक 5 महीने का बच्चा चोरी हो गया है. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में एक भी बच्चा चोरी न होने का दावा कर रही थी और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की बात कही जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः नींद में गार्ड ने इलेक्ट्रॉनिक गेट को खोलने की जगह कर दिया बंद, फिर जो वो दिल दहला देने वाला था
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के खोड़ा इलाके की रहने वाली महिला जेनब अपने 5 महीने के बच्चे के साथ बाजार के लिए निकली थी. न्याय खंड स्थित पैठ बाजार में जेनब का बेटा उल्टी करने लगा था. जिसके बाद उसने पास में खड़ी महिला से अपने बेटे पर निगरानी के लिए कहा था. लेकिन कुछ देर बाद बच्चा वहां से लापता हो गया. बच्चे के न मिलने पर पीड़ित मां इंदिरापुरम थाने पहुंची और बच्चा चोरी होने की तहरीर दी.
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो सगे भाईयों पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, दोनों की हालत गंभीर
गौरतलब है कि बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ द्वारा बेगुनाहों और राहगीरों को पीटा जा रहा था. यूपी में अगस्त महीने में बच्चा चोरी के शक में हिंसा की कुल 46 घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में करीब 29 लोग घायल हुए, जबकि 14 मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. अभी तक राज्य में बच्चा चोरी की महज अफवाहें चल रहीं थी. बच्चा चोर गैंग की सक्रियता न होने के दावे किए जा रहे थे. मगर इस घटना से उत्तर प्रदेश पुलिस के दावों पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह वीडियो देखेंः