नोएडा में यूपी पुलिस ने तबलीगी जमात (Tabligi Jamaati) से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से निकलकर नोएडा के बेगमपुर गांव में काफी दिनों से रह रहे थे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को नहीं दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम वसीम, नूरहसन, कासिम, इमरान और दीवान हैं. वे लोग तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद बिना किसी को सूचना दिए गांव में रह रहे थे. वे बाकायदा गांव में खुले घूम भी रहे थे. तबलीगियों पर लॉकडाउन के नियनों का उल्लंघन करने का आरोप है. उनके इस कार्य से गांव के अन्य लोगों मे भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की पूरी संभावना थी.
यह भी पढ़ें- UP में CM योगी ने उद्योगों को खोलने के दिए निर्देश, घर आने वाले श्रमिक ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
कई जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को लेकर तबलीगी जमात पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. राज्यों की सरकारें कोरोना के तेजी से फैलने के लिए जमात को जिम्मेदार ठहराती रही हैं. इसको लेकर योगी सरकार काफी सख्त कार्रवाई भी की है. अबतक कई जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इससे पहले प्रयागराज में कई जमातियों को गिऱफ्तार किया जा चुका है. ये विदेशी जमाती बिना सूचना दिए इलाका में रह रहे थे. वहीं इसको मदद करने के आरोप में इलाहाबाद के प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. तबलीगी जमातियों की वजह से कोरोना के संक्रमण में बहुत उछाल आया था. यूपी में आधे से ज्यादा जमाती संक्रमण हैं.
यह भी पढ़ें- काशी विद्वत परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिरों को खोलने की अनुमति देने की अपील की
अबतक मौलाना साद फरार
मरकज के फाइनेंस से जुड़े सवाल पूछे गए हैं. घंटो तक पूछताछ की गई थी. बाकी बेटों को भी जल्द ED पूछताछ के लिए बुला सकती है. वहीं तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद (Maulana Saad) ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की नोटिस का जवाब नहीं दिया है और न ही कोरोना वायरस (Corona Virus) टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है. अब क्राइम ब्रांच मौलाना साद को पांचवां नोटिस देने की जगह सीधे पूछताछ करने और गिरफ्तार करने का मन बना रही है. मौलाना साद को गिरफ्तार करने की पुलिस तैयारी कर चुकी है. मौलाना साद के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम एफआईआर में नामजद बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है. मौलाना साद के ठिकाने के बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिल गई है.