कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है. कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का एक मरीज मिलने पर आसपास का 50 मीटर क्षेत्र सील होगा. एक से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर 100 मीटर का इलाका सील होगा. वहीं, 15 जिलों में अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग जिलो में मैपिंग करा रहा है. 11 से 25 नवम्बर तक जिन जिलो में मिले अधिक संक्रिमत मरीज मिले हैं. वहां मैपिंग के बाद अब फोकस टेस्टिंग पर होगी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में किसानों की रैली आज, यहां- यहां बंद रहेगी मेट्रो सेवा
दरअसल, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ में कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसकी वजह से इन जिलों अब मैपिंग होगी.
यह भी पढ़ें : यूपी के बाद एमपी में भी 'लव जिहाद' के खिलाफ बनेगा कानून
बता दें कि शादी समारोहों को लेकर मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट निर्देश है. शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं, कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो होगी सख़्त कार्रवाई होगी. अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी. केवल सूचना देकर कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए विवाह समारोह कर सकते है. 100 लोगों की संख्या में बैंड बाजा और अन्य काम करने वाले लोग शामिल नहीं है.
Source : News Nation Bureau