उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का फैलाव तेजी हो रहा है. यही वजह है कि शनिवार को एक दिन में 592 संक्रमित मरीज सामने आए. सबसे अधिक हापुड़ में 65 नए मरीज मिले. इस तरह पिछले 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 17,194 तक पहुंच गई. प्रदेश में करोना से अब तक 529 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि बीते 24 घंटों में 374 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. अब तक 10,369 मरीज संक्रमण-मुक्त हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय ममाले अब 6237 है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को संक्रमण के जो नए मामले सामने आए वे हैं आगरा में 9, मेरठ में 20, गौतम बुद्ध नगर में 41, लखनऊ में 38, कानपुर शहर में 55, गजियाबाद में 40, सहारनपुर में 4, फिरोजाबाद में 3, मुरादाबाद में 14, वाराणसी में 11, रामपुर में 14, जौनपुर में 16 लोग संक्रमित है.
यह भी पढ़ें- Solar Eclipse 2020 LIVE: आज लगेगा साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, यहां पढ़े सारी जानकारी
अलीगढ़ में 16, हापुड़ में 65, बुलंदशहर में 11 लोग संक्रमित
बराबंकी में 4, अलीगढ़ में 16, हापुड़ में 65, बुलंदशहर में 11, सिद्धार्थ नगर में 14, गाजीपुर में 11, अमेठी में 9, आजमगढ़ में 6, बिजनौर में 6, प्रयागराज में 9, संभल में 2, संत कबीर नगर में 14, प्रतापगढ़ में 2, मथुरा में 13, सुल्तानपुर में 4, गोरखपुर में 7, मुजफ्फर नगर में 9, देवरिया में 1, रायबरेली में 5, गोंडा में 4, अमरोहा में 6, बरेली में 2, इटावा में 3, हरदोई में 8, फतेहपुर में 3, कन्नौज में 10, पीलीभीत में 1, शामली में 13, जालौन में 11, सीतापुर में 2 बदायूं में 7, भदोही में 3, झांसी में 6, मैनपुरी में 1, मिर्जापुर में 3, फरु खाबाद में 5, उन्नाव में 1, बागपत में 1, औरैया में 8, श्रावस्ती में 1, एटा में 6, बांदा में 1, हाथरस में 1, चंदौली में 3, कानपुर में 2, शाहजहांपुर में 4, कुशीनगर में 10 और महोबा में 5 पॉजटिव केस सामने आए हैं.