उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के 536 नए मरीज, कुल संख्या 12 हजार के पार, अब तक 365 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैलना जारी है. शुक्रवार को कोरोना के 536 नए मरीज मिले. इसके साथ कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,616 हो गई. वायरस से अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
corona5

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के 536 नए मरीज, कुल संख्या 12 हजार के पार( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैलना जारी है. शुक्रवार को कोरोना के 536 नए मरीज मिले. इसके साथ कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,616 हो गई. वायरस से अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 1009, मेरठ में 591, गौतमबुद्धनगर में 864, लखनऊ में 523, कानपुर शहर में 636, कानपुर देहात में 43, गजियाबाद में 581, सहारनपुर में 283, फिरोजाबाद में 359, मुरादाबाद में 283, वाराणसी में 262, रामपुर में 248, जौनपुर में 395, बस्ती में 251 लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें : कचरे की गाड़ी में शव ले जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग का यूपी सरकार को नोटिस

साथ ही बाराबंकी में 214, अलीगढ़ में 245, हापुड़ में 211, बुलंदशहर में 300, सिद्धार्थ नगर में 168, अयोध्या में 156, गाजीपुर में 169, अमेठी में 215, आजमगढ़ में 164, बिजनौर में 199, प्रयागराज में 140, संभल में 168, बहराइच में 111, संत कबीर नगर में 157, प्रतापगढ़ में 92, मथुरा में 154, सुल्तानपुर में 114, गोरखपुर में 150, मुजफ्फरनगर में 145, देवरिया में 142, रायबरेली में 105, लखीमपुर खीरी में 82, गोंडा में 110, अमरोहा में 78, अंबेडकर नगर में 99, बरेली में 110, इटावा में 103, हरदोई में 143, महराजगंज में 93, फतेहपुर में 90, कौशांबी में 53, कन्नौज में 131, पीलीभीत में 77, शामली में 56, बलिया में 60, जालौन में 90, सीतापुर में 45, बदायूं में 52, बलरामपुर में 51, भदोही में 81, झांसी में 69, चित्रकूट में 75, मैनपुरी में 116, मिर्जापुर में 41, फरु खाबाद में 62, उन्नाव में 81, बागपत में 124, औरैया में 53, श्रावस्ती में 47, एटा में 61, बांदा में 32, हाथरस में 56, मऊ में 64, चंदौली में 39, शाहजहांपुर में 60, कासगंज में 31, कुशीनगर में 57, महोबा में 25, सोनभद्र में 26, हमीरपुर में 40 और ललितपुर में 4 पॉजटिव मरीज पाए गए हैं.

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 60़31 प्रतिशत है. गुरुवार को 15,607 सैंपल की टेस्टिंग के साथ प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रदेश में जब से टेस्टिंग शुरू हुई है और अब जो स्थिति है, अगर उसको देखा जाए तो टेस्टिंग की क्षमता में यूपी ने 60 गुना वृद्धि की है. प्रदेश में अब तक 4 लाख 19 हजार 994 सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : नाइट कर्फ्यू में भी हाइवे पर चालू रहेगी गाड़ियों की आवाजाही, केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

प्रसाद ने बताया कि 1 लाख 17 हजार 71 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 89 लाख 22 हजार 124 घरों में रहने वाले 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार 904 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपचारित हो चुके लोगों का उपयोग समाज में जागरूकता लाने के लिए किया जाएगा. संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके लोगों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा, "आप सब आगे आएं और वालंटियर बनें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके."

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus corona pandemic COVID Infection Corona Count
Advertisment
Advertisment
Advertisment