Advertisment

उत्तर प्रदेश में 59 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या है बंद?

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में 59 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन जारी है. कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लागू है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Lockdown

UP में 59 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद?( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में 59 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन जारी है. कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू हो गया है. कुल 59 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है और सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है. संक्रमण की रफ्तार ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में शनिवार और रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी लागू की गई है.

यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना से मचा हाहाकार, संक्रमण की रफ्तार हर दिन तोड़ रही सारे रिकॉर्ड 

इस वीकेंड लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति है. इस दौरान किसी के भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने की मनाही हैं, लेकिन मगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. प्रदेश में परिवहन विभाग आधी क्षमता के साथ बस चलाएगा. इसके अलावा निजी गाड़ी या फिर ऑटो, टैंपो तथा टैक्सी का संचालन प्रतिबंधित है. इस दौरान प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया जाएगा.

वीकेंड लॉकडाउन में किसको छूट?

  • जरूरी सामान ले जाने की छूट.
  • मीडिया और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को वैध आईडी पर जाने दिया जाएगा.
  • दूध, फल, सब्जी, गैस सिलेंडर की सप्लाई जारी रहेगी.
  • आवश्यक सेवाओं के निजी क्षेत्र कर्मचारियों को छूट.
  • स्टेशन, बस स्टेशन एयरपोर्ट यात्रियों को टिकट पास पर जाने की छूट रहेगी.
  • मालवाहक वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध नहीं.
  • अस्पताल जाने वाले लोगों को छूट रहेगी.

यह भी पढ़ें: एक दिन में कोरोना के 3.45 लाख नए केस, 2621 मौतों से कोहराम, जानें राज्यों का हाल

वीकेंड लॉकडाउन में क्या खुले रहेंगे?

  • मेडिकल स्टोर
  • सभी अस्पताल
  • पेट्रोल पंप
  • रोडवेज बसें
  • दूध-ब्रेड की दुकानें
  • कुछ जरूरी विभाग 

आपको बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को लॉकडाउन घोषित था. लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार और रविवार को दो दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था. उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया. फिलहाल प्रदेश के कई बड़े शहरों में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी है. जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लगा है. 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश में 59 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन
  • सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी
  • संपूर्ण लॉकडाउन से सड़कों पर सन्नाटा
Uttar Pradesh corona-virus UP Lockdown यूपी लॉकडाउन lockdown in uttar pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment