Bahraich Violence Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दशहरे के दिन मूर्ति विसर्जन के दिन सांप्रदायिक हिंसा हो गया था. इस हिंसे में राम गोपाल मिश्रा नामक एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था. सांप्रदायिक हिंसा ने इतना आक्रामक रूप ले लिया था कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई थी.
बहराइच हिंसा में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. घटना के करीब एक महीने बाद यूपी पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल 6 साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी खुद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. वहीं, अब तक हिंसा में शामिल दोनों पक्षों से 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महज 10 लाख रुपए के लिए की हत्या
घटना के 1 महीने बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
साथ ही फरार तीन अन्य आरोपियों पर यूपी पुलिस ने इनाम भी घोषित किए हैं. सभी फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये की घोषणा की गई है. बता दें कि 52 वर्षीय शकील अहमद को घटना का मुख्य साजिशकर्ता करार दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, हरदी पुलिस ने महाराजगंज में 19 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद अब तक बहराइच हिंसा से जुड़े 121 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अब तक 121 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
बता दें कि 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद अचानक से एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इस हिंसा ने काफी उग्र रूप ले लिया था. इतना ही नहीं भीड़ से उठाकर 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को ले जाया गया था और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी. जिसके बाद ही हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया था और हिंसक मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.