उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है. आज भी सूबे की योगी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य में डीजी और एडीजी स्तर पर बदलाव किया गया है. बिगड़ती कानून-व्यवस्था को न संभालने के लिए डीजी एलओ पर गाज गिरी है. अब उन्हें आईजी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि पीवी रामाशास्त्री को नया एडीजी एलओ बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर के जवान महेश कुशवाहा की शहादत पर परिवार को गर्व, अब बस यही है ख्वाहिश
देखें पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें- कारोबारी की पिटाई के मामले में बाहुबली अतीक अहमद और बेटे पर CBI ने दर्ज की FIR
बता दें कि एक हफ्ते पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए थे. आजमगढ़ और सहारनपुर में नए मंडलायुक्तों की तैनाती की गई. नगर विकास सचिव संजय कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया था. जबकि आजमगढ़ के मंडलायुक्त जगत राज को सचिव माध्यमिक शिक्षा नियुक्त किया गया था. इसके अलावा अन्य कई जिलों के जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया था.
यह वीडियो देखें-