उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. रात करीब 1 बजे एक रोडवेज बस ने 8 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य मजदूर (Labour) बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर घलौली चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर रोहाना टोल प्लाजा के पास हुआ.
यह भी पढ़ें: Lockdown Effect : राम तेरी गंगा निर्मल हो गई फैक्ट्रियों के बंद होते-होते
सिटी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने इस घटना में 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान हरक सिंह (51), उनका बेटा विकास (22), गुड्डु (18), वसुदेव (22), हरीश (28) और विरेंद्र (28) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के दौरान पंजाब से आ रहे थे, जो पैदल चलकर बिहार लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 3 : मुंबई से ऑटो रिक्शा से जा रहे थे जौनपुर, सड़क हादसे में दो की मौत
सिटी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के अनुसार, हादसे के वक्त बस में कोई भी यात्री नहीं था. लॉकडाउन में अभी कोई सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहा है, ऐसे में इस बात की आशंका है कि यह बस रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हो सकती है. हालांकि हादसे के ड्राइवर बस को लेकर फरार गया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह वीडियो देखें: