वाराणसी में कोरोना के 6 और केस आए सामने, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 58

1 CHC शिवपुर का वार्ड ब्वॉय है. जो 50 वर्षीय, BHU के पास का निवासी है. यह शुगर की बीमारी से ग्रसित है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Covid-19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के मामले 6 और आए. इसको मिला कर अब तक 58 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. एक 50 वर्षीय पावर लूम ऑपरेटर जैतपुरा निवासी जामिया अस्पताल से रेफेर हो कर BHU पहुंचा. 2 दिन पूर्व इसका सैंपल लिया गया था. आज पॉजिटिव पाया गया. इसके चेस्ट इन्फेक्शन है. 1 सिगरा थाने का पुलिस कर्मी है, जो नगर निगम चौकी पर पोस्टेड है. इसकी स्क्रीनिंग (Screening) 3 दिन पहले थाने पर करने के बाद कोरोना के लक्षण पाए (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) जाने पर सैंपल लिया गया था. 1 CHC शिवपुर का वार्ड ब्वॉय है. जो 50 वर्षीय, BHU के पास का निवासी है. यह शुगर की बीमारी से ग्रसित है.

यह भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात

सीधा ESI पहुंचा और ESI में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की गई 

 1 पड़ाव शुजाबाद निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति सप्त सागर मंडी के पहले पॉजिटिव व्यवसायी का कर्मचारी है. 1 चंदुआ छितुपुर, घंटी मिल, लंका 40 वर्षीय सिगरा थाने के पुलिस कर्मियों के कांटेक्ट से आया था. ये सिगरा थाने की नगर निगम चौकी के सामने पोस्ट आफिस में कार्यरत है और इसका थाने के कर्मियों के साथ मेलजोल था. 1 गोसाईं पुर मोहांव का 20 वर्षीय ट्रक कंडक्टर पॉजिटिव पाया गया है. जो मुम्बई ट्रक लेकर 10 दिन बाहर गया था. यह 2 दिन पहले लौटा था, इसे बुखार था. सीधा ये ESI पहुंचा और ESI में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की गई थी.

यह भी पढ़ें- शव लेकर गोरखपुर में घुस गई हैदराबाद से आई एम्‍बुलेंस, चेक पोस्ट पर फैल गई सनसनी, जानें क्यों

 सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए

वहीं बुधवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Case) केस सामने आए हैं. ये तीनों सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे. इन में महमूर गंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसाई हैं, जो वाराणसी (Varanasi) से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करते हैं. दूसरे पुराने व्यवसायी के मंडी में ही पड़ोस के दुकानदार हैं. इनकी आयु 25 वर्ष है और ये मैदागिन के रहने वाले हैं. तीसरे 29 वर्षीय सप्तसागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हैं. ये छोटी पियरी चौक के रहने वाले है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के कुल 3439 केस, 52 लोग ICU में और 9 वेंटिलेटर पर: सत्येंद्र जैन

हॉटस्पॉट बनाने की कार्यवाही की जा रही

ये लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसायी से कॉन्टेक्ट के कारण सैंपलिंग के लिये आये थे. आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही वाराणसी में कुल कोरना पॉजीटिव केस 52 हो गए हैं. पूर्व के 14 हॉटस्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉटस्पॉट बनाने की कार्यवाही की जा रही है. अधिकारियों की निरीक्षण के उपरांत शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. यह निर्धारित कर लिया जायेगा.

Uttar Pradesh lockdown varanasi corona Corona Virus Lockdow
Advertisment
Advertisment
Advertisment