दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. गाजियाबाद में बुधवार को 6 नए केस सामने आए. इसके बाद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गाजियाबाद दोबारा रेड जोन में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः 48 घंटे में जवानों की शहादत का बदला, 5 आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचाने के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन हंदवाड़ा
इससे पहले गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने जिले के लोगों के लिए नए आदेश जारी किए गए थे. गाजियाबाद में जिला जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लॉकडाउन को और स़ख्ती से लागू करने के लिए 25 अप्रैल से फल-सब्जी और ग्रॉसरी-किराना की दुकानों के समय में परिवर्तन किया. जिलाधिकारी के नए आदेशों के अनुसार, फल-सब्जी की दुकानों का समय प्रतिदिन 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, वही 2:00 बजे के बाद फल-सब्जी की बिक्री नहीं की जाएगी. इसी प्रकार से ग्रॉसरी और किराना की दुकानें भी शाम 4:00 बजे तक ही खोली जाएंगी, 4:00 बजे के बाद से यह सभी दुकानें बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः एक्सक्लूसिव मोदी है तो मुमकिन हैः वंदे भारत मिशन में दर्जन भर देशों से लाए जाएंगे 15 हजार भारतीय
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं. जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन हो और लोग अपने घरों से अनावश्यक बाहर ना निकले.
Source : News Nation Bureau