उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 के करीब लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है.
यह भी पढ़ें- UP-UK Breaking News Live: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज स्टेट के साथ
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके में सदरपुर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- उप्र में अनुभव की 'आर्टिकल 15' को लेकर ब्राह्मणों में नाराजगी, ये है कारण
इससे एक महीने पहले भी हरदोई में दर्दनाक हादसा हुआ था. हरियावा थाना क्षेत्र के भरगावा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण चार महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर से बचाने के दौरान यह हादसा हुआ था.
यह वीडियो देखें-