उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. कानपुर से बांदा आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बांदा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास रोडवेज बस ने टैक्सी को टक्कर मार दी. दुर्घटना के वक्त टैक्सी में नौ लोग सवार थे. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है. घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. सभी टैक्सी सवार कोतवाली देहात के रहने वाले हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के दिए निर्देश. साथ ही सीएम ने घायलों को बेहतर चिकित्सा देने के भी निर्देश दिए है.
Source : News Nation Bureau