प्रवासी मजदूरों के लिए गाजियाबाद में आज किस तरह के इंतजाम हैं इस बात को लेकर डीएम अजय शंकर पांडे ने खास बातचीत में कहा कि प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम्स में रखा गया है. जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है और वहीं पर उनको टिकट मुहैया कराया जा रहा है. आज भी गाजियाबाद से तीन ट्रेनें बिहार के लिए चलेंगी. जबकि तीन ट्रेन यूपी के लिए चलेंगी. वहीं दूसरी तरफ खास बातचीत में गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. जो प्रवासी मजदूर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, उनको बसों के माध्यम से नजदीकी शेल्टर होम पहुंचाया जा रहा है. जहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. उसी के साथ ही उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि कल से अब तक तकरीबन 20,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ट्रेन और बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भिजवाया गया है.
Source : News Nation Bureau