Advertisment

बिजनौर में 7 बंदरों की करंट लगने से मौत

बिजनौर के बघवारा गांव के एक सरकारी स्कूल में सोमवार शाम को उस समय यह घटना हुई जब बिजली का पंप चालू था. माना जा रहा है कि पंप में खराबी के कारण पाइप बिजली वाले तार के संपर्क में आ गया था, जिससे बंदरों को करंट लग गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
8 दिन की जुड़वा बच्चियों को दिन-दहाड़े उठा ले गए बंदर, एक की मौत

बिजनौर में 7 बंदरों की करंट लगने से मौत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिजनौर जिले में एक नलकूप से पानी पीते समय करंट वाले सबमर्सिबल पाइप के संपर्क में आने से 7 बंदरों की मौत हो गई. बिजनौर के बघवारा गांव के एक सरकारी स्कूल में सोमवार शाम को उस समय यह घटना हुई जब बिजली का पंप चालू था. माना जा रहा है कि पंप में खराबी के कारण पाइप बिजली वाले तार के संपर्क में आ गया था, जिससे बंदरों को करंट लग गया.

यह भी पढ़ें : संभल मे बस-गैस टैंकर में भीषण टक्कर, 12 की मौत

ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में वन विभाग की टीम ने भी उस जगह का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: संभल में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा, टैंकर से टकराई बस, करीब 8 लोगों की मौत

बिजनौर के प्रभागीय वनाधिकारी एम. सेम्मरन ने कहा, "बंदरों का एक झुंड नलकूप पर पानी पीने के दौरान एक करंट वाले पाइप के संपर्क में आ गया था. एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक-एक कर सभी 7 की मौत हो गई. मामले की जांच चल रही है."

Source : IANS

7वें वेतन आयोग Bijnor Bijnor News बिजनौर Death of monkeys death of monkeys by current बंदर की करंट लगने से मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment