Advertisment

यूपी: कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस, संविदा वालों को भी 1 नवम्‍बर तक वेतन

7th Pay Commission: दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने दीपावली से पहले राज्य के करीब 14.82 लाख अराजपत्रित व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सरकार ने बोनस का तोहफा दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

7th Pay Commission: दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने दीपावली से पहले राज्य के करीब 14.82 लाख अराजपत्रित व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सरकार ने बोनस का तोहफा दिया है. उन्हें 2020-21 के लिए 30 दिन का तदर्थ बोनस दिया जाएगा. इसकी अधिकतम राशि 7000 रुपये है. वित्त विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तदर्थ बोनस की धनराशि 1200 रुपये निर्धारित की गई है. इन्हें 1184 रुपये मिलेंगे. वहीं मुख्य सचिव ने सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्तूबर माह का वेतन/मानदेय एक नवंबर तक भुगतान के आदेश जारी कर दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी इटली-UK दौरे पर रवाना, G-20 समेत इन कार्यक्रम में होंगे शामिल

बोनस के भुगतान से सरकारी खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का भार आएगा. 31 मार्च तक न्यूनतम एक साल की सेवा पूरी करने वाले सभी अराजपत्रित कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. यूपी सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. कर्मचारियों को बोनस की 75 प्रतिशत राशि भविष्य निधि खाते (जीपीएफ) में जबकि 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान किया जाएगा. जो कर्मचारी जीपीएफ खाते के सदस्य नहीं है, उन्हें राशि का आहरण कर एनएससी दी जाएगी. 31 मार्च 2021 के बाद अथवा 30 अप्रैल 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बोनस की पूरी नगद दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Dearness Allowance Dearness Allowance Hike diwali bonus 7th Pay Commission DA
Advertisment
Advertisment