उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद सोमवार को सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. चुनाव के लिए वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी. राज्यसभा चुनाव बीजेपी के 8, समाजवादी पार्टी के 1 और बहुजन समाज पार्टी के 1 प्रत्याशी राज्यसभा पहुंच गए हैं.
समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बीएसपी से रामजी गौतम को विजेता घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:पूरा पाकिस्तान एक भारतीय से डर गया, ब्लॉक किया यू-ट्यूब चैनल
वहीं, बीजेपी के हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा राज्यसभा पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि 25 नवंबर को राज्यसभा के 10 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इनमें तीन सांसद बीजेपी के, चार समाजवादी पार्टी के, दो बीएसपी के और एक कांग्रेस के नेता शामिल हैं.
और पढ़ें :J&K : गांदरबल में BJP नेता पर हमले के मामले में पुलिस ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार
राज्यसभा में बीजेपी की स्थिति अब मजबूत हो गई है. बीजेपी के पास कुल 92 सीट है. वहीं कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई है. यहां उसकी सिर्फ 38 सीट बची हुई है.
Source : News Nation Bureau