उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देर रात मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के मुताबिक मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर स्थित गांव लहरावन के निकट सामने से आ रही पिकअप की डीसीएम में टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें- भारत में एक राष्ट्र-एक चुनाव जरूरी, बचेंगे पैसे, होगा विकास- केशव प्रसाद मौर्य
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए. इस हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. बहजोई के सामुदायिक केंद्र में घायलों को लाया गया. सभी बदायूं के चाचीपुर से निजी समारोह से गांव लहरावन लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- उप्र : करंट से झुलस कर पिता, पुत्र की मौत, 5 घायल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में पवन पाल पुत्र रमेश पाल निवासी देवीपुरा थाना शाहाबाद, होरीलाल पुत्र नत्थू लाल निवासी लहरावन थाना बहजोई, राम कुमार पुत्र दाताराम निवासी गांव कोहरा थाना इस्लामनगर, हरिशंकर पुत्र सुखराम निवासी लहरावन, रामवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी लहरावन, दिनेश चंद्र शर्मा गेंदनलाल शर्मा निवासी लहरावन, बृजेश पुत्र चंद्रपाल निवासी लहरावन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान शेर सिंह पुत्र बुद्घि निवासी मड़नपुर बहजोई ने दम तोड़ दिया.
HIGHLIGHTS
- देर रात मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ हादसा
- सभी बदायूं के चाचीपुर से लौट रहे थे
- अस्पताल के रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ा