Advertisment

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में सरगना सहित 8 लोग गिरफ्तार, मिले 22 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े मामले में उत्तर प्रदेश STF और प्रयागराज पुलिस की छापेमारी जारी है. इस मामले में पुलिस ने सरगना केएल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
arrest

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े मामले में उत्तर प्रदेश STF और प्रयागराज पुलिस की छापेमारी जारी है. इस मामले में पुलिस ने सरगना केएल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए है. पुलिस ने इनके पास से 2 लग्जरी कार समेत 22 लाख रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 8 जून से होटल, रेस्त्रां और शॉपिंग मॉल्स खुलेंगे, अशोक गहलोत ने सशर्त दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैले रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में STF और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह की तरफ से प्रयागराज के सोरांव थाने में गुरुवार देर रात FIR दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई सनसनीकेज खुलासे हुए हैं.

7.5 लाख रुपये में लिया पास कराने का ठेका

आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने इससे पहले भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो कार, लाखों रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए. पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ के रहने वाले राहुल सिंह से इन्होंने 26 मई को शिक्षक भर्ती में पास कराने के नाम पर 7.50 लाक रुपये लिए थे. 1 जून को जब रिजल्ट आया तो लिस्ट में उसका नाम नहीं था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन हटने से भारत में हो सकता है 'कोरोना विस्फोट', WHO विशेषज्ञ ने दी चेतावनी

जब इन्होंने संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद आया. जिसके बाद राहु को फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. राहुल की तहरीर पर 8 लोगों के विरुद्ध सोरांव थाने में FIR दर्ज कराई गई. तहरीर के मुताबिक 20 सदस्यों के गिरोह ने उससे पैसे लिए थे. एक आरोपी 2017 में प्रतापगढ़ से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है.

Source : News Nation Bureau

Teachers Recruitment Sikshak Bharti
Advertisment
Advertisment