उत्तर प्रदेश की शैक्षिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास के तहत योगी सरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा तक छात्रों की 80 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं शिक्षकों की उपस्थिति भी बायोमीट्रिक के जरिए अनिवार्य कर दी जाएगी।
प्रमुख सचिव (शिक्षा) जितेंद्र कुमार ने कहा, 'हम नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की 80 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य करने के बारे में विचार कर रहे हैं। साथ ही शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिए उपस्थिति भी अनिवार्य की जाएगी।'
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस से जुड़े अध्यादेश का मसौदा माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके अलावा उतर प्रदेश सरकार प्रवेश एवं फीस का नियमन करने के लिए अध्यादेश लाने का इरादा कर रही है।
उन्होंने बताया कि जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। विभाग की एक समिति पंजाब और गुजरात सहित अन्य राज्यों के ऐसे कानूनों का अध्ययन करेगी।
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी नहीं होंगे कप्तान, बतौर खिलाड़ी आयेंगे नज़र
Source : News Nation Bureau