NRC के खौफ से यहां आधार सेंटरों पर उमड़ रही है मुस्लिमों की भीड़

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये बात कह चुके हैं कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर सकते हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NRC के खौफ से यहां आधार सेंटरों पर उमड़ रही है मुस्लिमों की भीड़

NRC के खौफ से आधार सेंटरों पर उमड़ रही है मुस्लिमों की भीड़

Advertisment

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू होने की संभावनाओं के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अब आधार कार्ड बनवाने में लगे हुए हैं. एनआरसी की वजह से आधार सेंटरों भीड़ उमड़ रही है. राजधानी लखनऊ में भी कुछ इसी तरह का माहौल बना हुआ है. लोगों को डर इस बात का है कि कहीं उत्तर प्रदेश में एनआरसी ना लागू हो जाए, अगर ऐसा होता है तो उससे पहले हमारे डॉक्यूमेंट अपडेट रहें.

यह भी पढ़ेंः कश्मीरी छात्रों से मिले सीएम योगी, बोले- आपकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी हमारी

इन्हीं लोगों में आसिफ और सिम्मी अपने 3 बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए लखनऊ के आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचे हैं. आसिफ और सिम्मी का आधार कार्ड बना हुआ है, लेकिन दोनों अब अपने तीनों बच्चों का भी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं. पूछने पर आसिफ और सिम्मी कहते हैं कि जिस तरह असम में एनआरसी लागू हुआ है और 19 लाख लोग गैर भारतीय घोषित हुए हुए हैं, उससे हम लोग भी डरे हुए हैं.

सिर्फ यही परिवार नहीं है जो आधार कार्ड सेंटर पर आया है. 5 सितम्बर से शुरू हुए इस मल्टी काउंटर आधार कार्ड सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वाले कुल लोगों में 80 फीसदी तादाद मुस्लिम समुदाय की ही है. सभी लोगों के मन में एनआरसी का खौफ साफ दिखता है और सभी लोग स्वीकार कर रहे हैं कि एनआरसी का खौफ उन्हें यहां तक लाया है.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के लिए शिवपाल यादव ने रखीं ये दो बड़ी शर्तें

वो ना सिर्फ अपना, बल्कि परिवार और रिश्तेदारों का भी आधार कार्ड बनवा रहे हैं या अपडेट कर रहे हैं. जिससे कि उत्तर प्रदेश में लागू होने वाली एनआरसी के बाद उन्हें विदेशी ना घोषित कर दिया जाए. क्योंकि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये बात कह चुके हैं कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lucknow Uttar Pradesh Muslim community Adhar Card NRC in UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment