UP News: 5 नवंबर से छठ का महापर्व शुरू होने वाला है. छठ पूजा बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसे लेकर देश-दुनिया में रह रहे लोगों में अपने घर आने का अलग उत्साह देखा जाता है. रेलवे स्टेशन हो, बस स्टैंड हो या फिर एयरपोर्ट, हर जगह उत्तर भारतीय की भीड़ देखी जा रही है. इस बीच दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही बस में बीती रात अचानक से भीषण आग लग गई.
देर रात बस में लगी भीषण आग
यह हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सीमा में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे हाइवे पर हुआ. डबल डेकर बस हाइवे पर चल रही थी, तभी किसी वजह से बस में आग लग गई. जैसे ही यात्रियों ने बस में आग लगा हुआ देखा, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि तुरंत घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. कुछ देर में बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. यह बस दिल्ली के वजीराबाद से सुपौल जा रही थी.
यह भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत
यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बस में किस वजह से आग लगी, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि बस के ऊपर रेख सामान में किसी वजह से आग लग गई थी क्योंकि बस की छत पर पहले आग की लपटें दिखाई दी. यात्रियों ने जैसे ही आग की लपटें देखी, पूरे बस में हड़कंप मच गया. यात्री बस से कूद गए और अपनी-अपनी जान बचा ली. गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
घटना के बाद कुछ समय तक यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन बाधित रहा. वहीं, जब बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया तो फिर से आवागमन शुरू कर दिया गया. घटना पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. सभी सुरक्षित हैं. बस में सवार यात्रियों ने जैसे ही बस में आग की लपटों को देखा, उन्होंने बस को रुकवाया और उससे उतर गए. यह पहली बार नहीं है जब लंबी यात्रा के दौरान किसी बस में आग लगी हो या कोई बड़ा हादसा हुआ है.