Advertisment

बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चे के गले में बांधा था धागा, हो गई मौत

गुरुवार को जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे के माता-पिता वहां मौजूद नहीं थे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चे के गले में बांधा था धागा, हो गई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बुरी नजर से बचाने के लिए एक बच्चे के गले में बांधे गए धागे ने ही उसकी जान ले ली. अचानक से नीचे गिरते ही उसके गले में बंधा धागा पालने से उलझ गया. गुरुवार को जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे के माता-पिता वहां मौजूद नहीं थे.

Advertisment

शामली जिले के गढ़ी दौलत गांव में यह घटना तब घटी, जब बच्चे के माता-पिता उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड़कर छत पर चले गए थे. लौटने पर उन्होंने देखा कि उनका बच्चा पालने में बेसुध पड़ा है और उसके गले के चारों ओर वह धागा कस गया है.

यह भी पढ़ें- रंजीत बच्चन हत्याकांडः मुंबई से पकड़ा गया शार्प शूटर, लखनऊ में मर्डर के बाद हुआ था फरार

बच्चे के माता-पिता उसे तुंरत अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बुरी नजर से बच्चे की रक्षा करने के लिए गले में धागा बांधना उत्तर प्रदेश में आम बात है. बच्चे का पिता एक मजदूर है. उसने इस पर कहा, "वह पालने में सो रहा था. मुझे नहीं पता कि वह कैसे गिरा और धागा झूले में कैसे उलझा. घटनाक्रम से, शामली में पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना हुई थी.

Advertisment

Source : News State

UP News buri nazar
Advertisment
Advertisment