Advertisment

वाराणसी में भगवान गणेश का अनोखा भक्त, आंख पर पट्टी बांधकर एक मिनट में कैनवास पर उतार देता गणपति बप्पा

Ganesh Chaturthi Special: गणेश चतुर्थी की धूम यूं तो पूरे देश में है, पर धर्म नगरी वाराणसी में भगवान गणेश का एक अनोखा भक्त है. जो आंख पर पट्टी बांधे भगवान गणेश का चित्र कैनवास पर उतार लेता है. अब तक भगवान गणेश का यह भक्त पांच लाख से भी अधिक चित्र बना

author-image
Sunder Singh
New Update
ganesha 2

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Ganesh Chaturthi Special: गणेश चतुर्थी की धूम यूं तो पूरे देश में है, पर धर्म नगरी वाराणसी में भगवान गणेश का एक अनोखा भक्त है. जो आंख पर पट्टी बांधे भगवान गणेश का चित्र कैनवास पर उतार लेता है. अब तक भगवान गणेश का यह भक्त पांच लाख से भी अधिक चित्र बना चुका है. साथ ही लगभग 500 ऐसे चित्र हैं जो वह बिना देखे कैनवस पर उतार चुके हैं. खास बात यह है कि हर बार भगवान गणेश का चित्र अलग ही मुद्रा में नजर आता है ...आप भी यदि इस अनोखे भक्त के कारनामे देखेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे. भक्त की गणपति के प्रति भक्ति भी अनूठी है.

यह भी पढ़ें : अब इन कर्मचारियों की आई मौज, बोनस के रूप में मिलेंगे 4,000 रुपए

कहा जाता है कि अगर ईश्वर का आशीष हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा ही कुछ धर्म नगरी वाराणसी में चरितार्थ होता हुआ नजर आता है. दरअसल भगवान गणेश के भक्तों के रूप में जाने जाने वाले विजय मूर्तिकार जो पिछले 35 सालों से भी अधिक समय से भगवान गणेश की चित्रकारी करते आ रहे हैं. साथ ही अब तक पांच लाख से भी ज्यादा भगवान गणेश के चित्र बना चुके हैं.  151 घण्टे लगातार भगवान गणेश के चित्र बनाने का कीर्तिमान भी इनके पास है

लिम्का बुक में दर्ज है रिकॅार्ड 
 इसके लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिल चुकी है. पर खास बात यह है कि बिना देखने की आंख पर पट्टी बांधे भी भगवान गणेश की चित्र को कैनवस पर उतार लेते हैं. कैसे संभव होता हो पाता है यह यह सब यह आपको दिखा रहे हैं इस दौरान विजय मूर्तिकार से बात भी की न्यूज़ स्टेट / न्यूज़ नेशन संवादाता सुशान्त मुखर्जी ने..

Ganpati Bappa A unique devotee Lord Ganesha in Varanasi blindfolded removed it on canvas in a minute
Advertisment
Advertisment