Advertisment

लखनऊ से दूर एक गांव में जन्म लेते हैं सिर्फ IAS या IPS ऑफिसर, वजह जान कर रह जाएंगे आप हैरान

लखनऊ से 240 किलोमीटर दूर पूरब दिशा में एक गांव है जहाँ हर कोई आईएएस (IPS) और आईपीएस (IAS) ही बनना चाहता है. इसलिए पूरे जिले में इसे अफसरों का गांव कहते हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
village

लखनऊ से दूर एक गांव जहाँ सिर्फ IAS या IPS ऑफिसर ही लेता है जन्म ,जान क( Photo Credit : file photo)

Advertisment

लखनऊ से 240 किलोमीटर दूर पूरब दिशा में एक गांव है, जिसका नाम है माधोपट्टी, जहां हर कोई आईएएस और आईपीएस (IAS-IPS) ही बनना चाहता है.  इसी कारण पूरे जिले में इसे अफसरों वाला गांव कहते हैं.  बता दें कि इस गांव में 75 घर हैं और हर घर से एक आईएएस अधिकारी है. अभी तक उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में सेवारत गांव से 47 आईएएस अधिकारियों की भर्ती की जा चुकी है. कहा जाता है कि गांव के युवकों में प्रतियोगी परिक्षाओं में आने की होड़ अंग्रेजों के जमाने से ही शुरू हो गई थी. 1914 में गांव के युवक मुस्तफा हुसैन पीसीएस में चयनित हुए थे. 

यह भी पढ़े- IAS का मिशन धर्मांतरण: न्यूज नेशन के पास नया वीडियो

इसके बाद 1952 में इन्दू प्रकाश सिंह का आईएएस की 13वीं रैंक में चयन हुआ. इन्दू प्रकाश के चयन के बाद गांव के युवाओं में आईएएस- पीसीएस के लिए होड़ मच गई. इन्दू प्रकाश सिंह फ्रांस सहित कई देशों में भारत के राजदूत रहे. इस गांव की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. गांव से जुड़ीं उषा सिंह आईएएस अफसर बनीं.  इस गांव के बच्चे भी कई गतिविधियों में आगे रहते है. अमित पांडे महज 22 साल के हैं और उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. गांव के अनमजय सिंह वर्ल्ड बैंक मनीला में हैं, और ज्ञानु मिश्रा राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान यानी इसरो में सेवारत हैं.

यह भी पढ़े- गोरखपुर कांड: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मृतक मनीष के परिजनों से कर सकते हैं मुलाकात

इस गांव में लगभग हर किसी का सपना अफसर बनने का ही होता है. डॉ सजल सिंह के अनुसार मुर्तजा हुसैन के ब्रिटिश सरकार के कमिश्नर बनने के बाद गांव में लोग प्रेरित हुए. सजल सिंह का कहना है कि हमारे गांव में शिक्षा की दर बहुत अधिक है और सभी ने स्नातक किया है. 

Source : News Nation Bureau

Lucknow uttarpradeshnews induprakashsingh uttarpradeshlatest
Advertisment
Advertisment
Advertisment