आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश सिंह पटेल ने आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश की बदहाल व्यवस्था और चरमरा चुके प्रशासन पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अमीर हो या गरीब प्रदेश में कोई भी सुरक्षित और सुखी नहीं है. सरकार ने अपने मनमाने रवैए और हिटलरशाही फैसलों से सबको परेशान कर रखा है. हालत इतनी खराब हो चुकी कि बुजुर्गों को उनके बुढ़ापे में पेंशन मिल पाना मुश्किल हो रही है. किसानों की हत्या हो रही है और महिलाओं के साथ रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रदेश सरकार इनपर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है.
AAP नेता दिनेश सिंह पटेल ने कुछ घटनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि कानपुर में आधार कार्ड के सत्यापन में विभागीय कर्मचारियों की धीमी रफ्तार का खामियाजा 54 हजार बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है. उनको बुढ़ापे का सहारा उनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है. ये सभी बुजुर्ग विभागों के चक्कर काट रहे हैं. बांदा में बहन से अभद्रता का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी जाती है. इस तरह की एक नहीं अनेक घटनाएं हैं. पीलीभीत की महिला से भाजपा नेता और उसके नेता खुलेआम दुष्कर्म करते हैं और सरकार चुप बैठी रहती है.
उन्होंने कहा कि मथुरा में खेत पर चरी की रखवाली करने वाले किसान की बेहरमी से हत्या हो जाती है. अपराधों का बढ़ता ग्राफ बताता है कि आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था संभाल पाने में फेल साबित हो चुकी है. उसका अपने अधिकारियों पर भी कोई वश नहीं रहा है. प्रशासन मनमानी कर लोगों को केवल परेशान कर रहा है. दिनेश सिंह पटेल ने योगी सरकार से तत्काल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रशासन को चुस्त करने की मांग की है, जिससे प्रदेश की जनता सुरक्षित माहौल में जीवन शांति प्रिय जीवन यापन कर सके.
Source : News Nation Bureau