पूरे देश में हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras Case) को लेकर भूचाल मचा हुआ है. योगी सरकार ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एसआईटी की ओर से भी हाथरस केस की जांच कर रही है. वहीं, जांच से अलग इस मामले में राजनीतिक घटनाक्रम भी जारी है. कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका के बाद कई राजनेता और पार्टियों के नेत हाथरस पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
हाथरस में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. संजय सिंह जब परिवार से मिलने के बाद बाहर निकले तो उनपर स्याही फेंक दी गई. इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां खूब हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज किया.
स्याही फेंकने की घटना के बाद आप नेता संजय सिंह (AAP Leader Sanjay Singh) ने कहा कि योगी सरकार दरिंदों के साथ खड़ी है, योगी से न्याय की उम्मीद नहीं है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने संजय सिंह का सपोर्ट किया है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि संजय यूपी सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप निडर होकर बोलते रहे हैं. उन्होंने आप पर 14 एफआईआर दर्ज की, कार्यालय सील किया, लेकिन आपको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया. ये उत्तर प्रदेश की सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है. इसका मतलब यही है कि आप सही रास्ते पर हैं.
आपको बता दें कि संजय सिंह पर स्याही फेंकने वाले शख्स ने अपना नाम दीपक शर्मा बताया है. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय सिंह पीएफआई की दलाली करने हाथरस आए हैं. हालांकि, पुलिस ने दीपक शर्मा हिरासत में ले लिया है. स्याही फेंकने को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
Source : News Nation Bureau