Abdullah Residency Meerut : मेरठ में अब्दुल्ला रेजीडेंसी में Hindus को घर नहीं देने पर उठे सवाल

यूपी की अब्दुल्ला रेजीडेंसी में 90 फीसदी प्लॉट मुस्लिम लोगों को बेच दिया गया है. कॉलोनी में कुल 75 प्लॉट हैं, इनमें सिर्फ 4 प्लॉट ही हिंदुओं के हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

यूपी की अब्दुल्ला रेजीडेंसी में 90 फीसदी प्लॉट मुस्लिम लोगों को बेच दिया गया है. कॉलोनी में कुल 75 प्लॉट हैं, इनमें सिर्फ 4 प्लॉट ही हिंदुओं के हैं. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब्दुल्ला रेजीडेंसी में हिंदू धर्म के लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. इस कॉलोनी में हिंदुओं को प्लॉट बेचने पर रोक लगाई है. सामने आया है कि कॉलोनी को जेल में बंद गैंगस्टर शारिक की जमीन पर तैयार किया गया है. यहां पर मस्जिद का निर्माण भी करवा दिया गया है. मामला सामने आने के बाद ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने अब्दुल्ला कॉलोनी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने मेरठ जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कॉलोनी के नक्शा और मस्जिद निर्माण की जांच की मांग की है. मंत्री तोमर ने कहा कि कॉलोनी में गड़बड़ी मिली तो बुलडोजर चलाया जाएगा. 

Advertisment

uttarpradeshnews uttarpradesh meerut
Advertisment