कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
सिंघवी ने समाचार चैनल 'एनडीटीवी' से कहा, 'अगर (मतगणना के) शुरुआती रूझान ही आगे भी बरकरार रहते हैं तो इसके लिए राहुरल गांधी को जिम्मेदार क्यों ठहराया जाए?'
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर बढ़ रही है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते देख लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू हो गया है। परिणामों के रुझान आने सुबह 8 बजे शुरू हुए।
बताते चलें कि बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है और लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है।
Source : IANS