Advertisment

राम मंदिर निर्माण का 70 फीसद काम पूरा, जनवरी 2024 में दर्शन के लिए जाएगा खुल

माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उनके मूल स्थान यानी गर्भ-गृह में स्थापित करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Ram Mandir

भक्त राम मंदिर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) का लगभग 70 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक रामलला को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा. श्री मणिराम दास चवानी (अयोध्या) के ट्रस्ट सदस्य महंत कमल नयन दास ने कहा कि 14-15 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर मंदिर के द्वार भक्तों (Devotees) के लिए श्रीराम की पूजा-अर्चना के लिए खोल दिए जाएंगे. राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या का भी कायाकल्प किया जा रहा है. 

दिसंबर 2023 से हो जाएगी समारोह की शुरुआत
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या के क्षेत्रीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि भक्त राम मंदिर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि राम मंदिर जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या में समारोह दिसंबर 2023 में शुरू होगा. अगस्त 2020 में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार मंदिर ट्रस्ट और राज्य सरकार शहर में भव्य रामनवमी समारोह की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: राम भक्तों को रेलवे का तोहफा, श्रीराम से संबंधित स्थानों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

समग्र अयोध्या का भी हो रहा है कायाकल्प
माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उनके मूल स्थान यानी गर्भ-गृह में स्थापित करेंगे. राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या का भी कायाकल्प किया जा रहा है. बुनियादी जरूरतों को सुविधाजनक बनाने के प्रयासों में सड़कें चौड़ी की जा रही हैं. इसके लिए जमीन के अधिग्रहण के बाद दुकानों और इमारतों को ढ़हाकर उन्‍हें छोटा किया जा रहा है. गौरतलब  है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के अंत में अपने एक फैसले में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, जिसके बाद दशकों पुराना राम मंदिर आंदोलन खत्म हो गया. 1996 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी घोषणापत्र में मंदिर का निर्माण लगातार रहा है.

HIGHLIGHTS

  • अयोध्या में राम मंदिर का लगभग 70 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो गया है
  • अगले साल मकर संक्रांति से राम मंदिर में श्रृद्धालू कर सकेंगे पूजा-अर्चना
  • राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या का भी हो रहा है कायाकल्प
PM Narendra Modi Ayodhya अयोध्या ram-mandir Devotees राम मंदिर राम मंदिर निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट Makar Sankranti Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Ram Mandir Construction मकर संक्रांति श्रृद्धालू करेंगे दर्शन पीएम नरेंद्र मो
Advertisment
Advertisment