20 दिन बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड का आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
गौरव चंदेल हत्याकांड : गिरफ्तारी का श्रेय लेने को पुलिस व एसटीएफ में सिर-फुटव्वल

गौरव चंदेल।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाला गौरव चंदेल एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक थे. 7 जनवरी को जब गौरव चंदेल गुरुग्राम से अपने घर लौट रहे थे. तब उनके घर के करीब ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शक है कि हत्यारे कार लूटने वाले गिरोह के सदस्य थे. जिन्होंने पुलिस के वेश में रात में परथला चौक के पास गौरव को रोका और वहां उनकी हत्या कर दी.

अभी कुछ दिन पहले गाजियाबद की मसूरी पुलिस ने स्थानीय आकाश नगर कालोनी से गौरव चंदेल की कार को लावारिस हालात में बरामद किया गया था. बरामदगी के वक्त कार का दरवाजा लॉक था. हफ्तेभर पहले गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद किया था. यह कार उसी जगह से लावारिस मिली थी, जहां से गौरव चंदेल की कार मिली थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि गौरव चंदेल के कातिलों के तार गाजियाबद से जुड़े हो सकते हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर इलाके में गौरव चंदेल की कार से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर चिराग अग्रवाल की टियागो कार बरामद की गई थी. कार की नंबर प्लेट बदली गई थी. लेकिन कार पर लगे स्टिकर पर कार का नंबर सही लिखा हुआ था.

Source : News Nation Bureau

latest-news up-police Gaurav Chandel Murder Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment