Advertisment

पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत पर एक्शन, CM योगी ने की परिवार से मुलाकात

Mohit Pandey Death In Police Custody: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत ने सियासी रूप ले लिया है. सोमवार को सीएम योगी ने मोहित के परिवार से मुलाकात की.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
MOHIT PANDEY FAMILY

पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत पर एक्शन

Advertisment

Mohit Pandey Death In Police Custody: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत हो गई. इस घटना के बाद मोहित पांडेय की संदिग्ध मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वहीं, यह प्रदेश में एक सियासी मुद्दा बन चुका है. इस बीच सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिवार से मुलाकात की और उन्हें तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. साथ ही दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से दी गई है. 

मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी

एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 'मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज उनके सरकारी आवास पर चिनहट, लखनऊ के पीड़ित परिवार ने भेंट की। इस अवसर पर बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी एवं क्षेत्रीय सभासद भी उपस्थित रहे. महाराज जी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिवार को तत्काल ₹10 लाख की आर्थिक सहायता, एक आवास, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. दुःख की इस घड़ी में @UPGovt
पीड़ित परिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है.'

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि मोहित पांडेय को आदेश नाम के शख्स के साथ मामूली विवाद को लेकर हिरासत में लिया गया था. मोहित की गिरफ्तारी 11 बजे रात में हुई थी, लेकिन उठाने का समय 1.30 बजे लिखा गया है. गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मोहित पांडेय की मौत के बाद परिवारवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा और जब उसकी स्थिति खराब हुई तो उसे पीछे के रास्ते से अस्पताल ले जाया गया. जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई. 

यह भी पढ़ें- 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल

पुलिस कस्टडी में हुई मोहित पांडेय की मौत

वहीं, मोहित पांडेय की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिनहट थाने के प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी को हटा दिया और उसकी जगह भरत पाठक को थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया. एक तरफ पुलिस दावा कर रही है कि मोहित की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लॉकअप के अंदर एक अन्य शख्स मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है. 

Crime news UP News today uttar pradesh news Top uttar pradesh news Mohit Pandey Death In Police Custody
Advertisment
Advertisment
Advertisment