IRCTC: त्‍योहारों पर नहीं होगी सीटों की दिक्‍कत, Indian Railways लगा रहा अतिरिक्‍त कोच

दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ और लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में AC के अतिरिक्त कोच लगाएगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
IRCTC: त्‍योहारों पर नहीं होगी सीटों की दिक्‍कत, Indian Railways लगा रहा अतिरिक्‍त कोच

additional coach

Advertisment

दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ और लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में AC के अतिरिक्त कोच लगाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी (PRO) संजय यादव ने बताया कि दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच निश्चित अवधि के लिए लगाने का निर्णय लिया है.

पहली ट्रेन
इस फैसले के तहत 19715-19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 2 से 30 नवंबर तक तथा लखनऊ से 3 नवंबर से 01 दिसंबर तक लगाया जाएगा.

दूसरी ट्रेन
वहीं 19709-19710 जयपुर-कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 5 से 26 नवंबर तक तथा कामाख्या से 8 से 29 नवंबर तक लगाया जाएगा.

तीसरी ट्रेन
इसी प्रकार 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच उदयपुर से 3 से 24 नवंबर तक तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 5 से 26 नवंबर तक लगाया जाएगा.

Source : IANS

Railway passengers trains Chhath Puja diwali north eastern railway Crowd Additional Coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment