बुलंदशहर हिंसा को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, हिंसा की घटना को लेकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 27 लोग नामजद किए गए हैं. 25 जगहों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहां पर किसी तरह के सांप्रदायिक तनाव से उन्होंने इन्कार किया. एडीजी (ADG) आनंद कुमार ने कहा, वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और गोकसी व हिंसा के केस में अलग-अलग दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस की छह टीमें जांच कर रही हैं. SIT भी बनाई गई है. एडीजी (ADG) ने कहा कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं करेंगे. सुमित के शरीर से मिली गोली जांच के लिए भेजी गई है. स्याना के हालात नियंत्रण में हैं.
Anand Kumar, ADG(L&O): Four people have been arrested. I don't know about the organizations yet, but the main accused in the violence is Yogesh Raj who has not been arrested till now #Bulandshahr pic.twitter.com/NsQlDyWZxe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
ADG Law & Order Anand Kumar: It would be premature to say it was an intelligence failure or failure of any other agency. No action will be taken against any policeman till probe is complete #Bulandshahr pic.twitter.com/QYSBcT9kfj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
ADG Law & Order Anand Kumar: A bullet has been recovered from the body of Sumit, who died in #Bulandshahr violence yesterday. The final post-mortem report will ascertain the bore of the bullet. pic.twitter.com/fDi3PG1R52
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
उन्होंने कहा, एसआईटी निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि घटना का वीडियो पुलिस के पास है. पूरे मामले की 2 जांच हो रही है. एक जांच SIT और दूसरी ADG इंटेलिजेंस कर रहे हैं.
Mortal remains of Police Inspector Subodh Singh(who died after being attacked by people protesting over alleged cow slaughter) brought to his residence in Etah. #Bulandshahr pic.twitter.com/0gLqt6xJsp
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
उन्होंने कहा, दिवंगत सुबोध कुमार सिंह को पूरे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई. एक युवक सुमित कुमार की भी कल मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से मौत की बात कन्फर्म है. उन्होंने बताया इज्तमा में कल बुलन्दशहर में 15 लाख लोग आए थे. अब वहां सिर्फ 15 हज़ार बाहरी लोग रह गए हैं. उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का दावा किया. नामजद योगेश राज के बारे में उन्होंने कहा, वह किस संगठन से जुड़ा है, यह मैं नहीं कहूंगा, इंडिविजुअल योगेश को अभियुक्त नामजद किया गया है.