उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद प्रदेश के शिक्षा मित्रों ने अपना आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित कर लिया है। ऐसे में बुधवार को होने वाले सभी पदर्शनों को रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही, महामंत्री पुनीत चौधरी और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष इनाम आला गाजी की मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि प्रदेश के हर शिक्षा मित्र के साथ न्याय होगा। उन्होंने इस दौरान केवल 15 दिन के अंदर सभी शिक्षा मित्रों के साथ न्याय का आश्वासन दिया है।
और पढ़ें: CRPF के सहारे कर्नाटक के मंत्री के 39 ठिकानों पर छापा, 5 करोड़ रुपये जब्त
इस आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन अगले 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
इसके पहले शिक्षा मित्रों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद आगे के सभी प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री ने कहा कि शिक्षा मित्रों के आंदोलन से पढ़ाई कार्य बाधित हो रहा था।
और पढ़ें: गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी से लड़ेंगे चुनाव, भरा पर्चा
Source : News Nation Bureau