यूपी के मुजफ्फरनगर में आदमखोर का आतंक छाया हुआ है. उसने अपने हमले से कई लोगों को घायल कर दिया है. इस आदमखोर इंसान ने बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर के शहरी इलाके में कुत्तों को दौड़ाना शुरू कर दिया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को दबोचकर बांध दिया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया. जहां उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.
स्थनीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की
इस दौरान लोगों ने इससे बचने के लिए उसे एक बैंच से बांध दिया था. स्थनीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. आइए जानते हैं क्या माजरा है. दरअसल, वह बीते कई दिनों से लोगों पर अटैक करा रहा था और लोगों को घायल कर रहा था. इसे देखकर लोग बड़े हैरान हो गए. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को इस बात की सूचना दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढे़ं: Petrol Price Today: आज देश में कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यूपी में घटे तो मिजोरम में बढ़े रेट
कई कुत्तों को दौड़ाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कमर पर पिट्ठू बैग, पीली टी-शर्ट और खाकी पेंट पहने एक शख्स कैसे दुकान के बाहर खड़े एक दुकानदार पर हमला बोल देता है. ये हमलावर शख्स कोई और नहीं, बल्कि वो ही है. जिसे लोग आदमखोर कह रहे हैं और कहें भी क्यों ना. इसकी हरकतें की कुछ ऐसी है. पहले इसने शहर कोतवाली इलाके के नंबर दो चुंगी चौराहे पर कई कुत्तों को दौड़ाया. उन्हें काटने को दौड़ पड़ा. उसके बाद एक-एक करके कई लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें रामकुमार नामक ये स्थानीय दुकानदार भी शामिल है.
चश्मदीदों का कहना है कि इस कथित आदमखोर इंसान ने कई लोगों पर हमला किया. किसी की अंगूली चबा डाली तो किसी की गर्दन पर काट ली. इस कथित आदमखोर हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर रस्सी के सहारे बांध लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद इसे एंबूलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेजा गया.
युवक शराब समेत अन्य कई तरह के नशों का आदी
इस युवक की हरकतों को देखकर सभी लोग ये मानकर चल रहे थे कि शायद पागल कुत्ते के काटने का ही ये असर है. लेकिन जब इसे जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो पता चला कि कथित युवक शराब समेत अन्य कई तरह के नशों का आदी था. परिजनों द्वारा उसका कहीं उपचार कराया गया. जिसके बाद उसकी ये हालत हो गई. जिला अस्पताल में युवक को प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर अर्पण जैन ने बताया कि युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है.