Advertisment

आगरा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में 26 और 27 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से  कोरोना संक्रमित सहित सात मरीजों की मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद आगरा प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच करने की बता कही हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 7 मरीजों की मौत

आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 7 मरीजों की मौत( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के आगरा में 26 और 27 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से  कोरोना संक्रमित सहित सात मरीजों की मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद आगरा प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच करने की बता कही हैं.  सोमवार को आगर के जिलाधिकारी (DM) ने इस घटना पर अपना बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि अस्तपताल में गंभीर रूप से बीमार 22 मरीज भर्ती थे लेकिन उनकी मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. हम उनकी मौत के बारे में सामने आए वीडियो की जांच करेंगे.

publive-image

बता दें कि आगरा के एक निजी नसिर्ंग होम के निदेशक का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि कथित तौर पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में कटौती करने वाले नकली अभ्यास के कारण कई कोविड रोगियों की मौत हो गई.

दोनों आगरा के जिलाधिकारी पी.एन. सिंह और सीएमओ आर.सी. पांडे ने मंगलवार को विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सिंह ने मीडिया से कहा, "हम इन मौतों के बारे में सामने आए वीडियो की जांच करेंगे. अस्पताल में 22 गंभीर मरीज भर्ती थे, लेकिन उनकी मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है."

यूपी में नए संक्रमित 727, 81 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल अब धीमी पड़ने लगी है. राज्य में सोमवार को बीते 24 घंटों में 727 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 81 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,681 रह गई है. करीब डेढ़ महीने बाद एक दिन में 100 से कम मरीजों की मौत हुई है. रविवार को प्रदेश में 3.10 लाख सैंपल की जांच की गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 15,681 सक्रिय केस दो अप्रैल को थे.

कोरोना संक्रमित इन मरीजों में से 9,286 रोगी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. अब तक प्रदेश में कुल 16.99 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.62 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं. प्रदेश के कुल 72 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. 24 घंटे में 727 नए केस मिले तो वहीं 2860 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए, जिसके चलते प्रदेश में कोरोना से एक्टिव केस का ग्राफ 15,681 तक आ गया है. अभी लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में 600 की संख्या से ऊपर कोरोना एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: जरूरत थी या मजबूरी....जानिए केंद्र सरकार ने क्यों बदली वैक्सीन पॉलिसी?

लखनऊ में 777, मेरठ में 898 और गोरखपुर में 623 एक्टिव मामले बचे हैं. अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.8 प्रतिशत हो गया है. बीते 24 घंटे में 2.80 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 5.16 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. अब पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी है. यूपी में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 81 और रोगियों की मौत हुई. अब तक कुल 21,333 मरीज जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 22 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना के सौ से कम मरीज हैं.

वहीं नौ जिलों में 50 से भी कम रोगी रह गए हैं. जिन जिलों में 50 से कम रोगी हैं, उनमें बांदा में 41, कन्नौज में 40, फतेहपुर में 38, चित्रकूट में 30, कासगंज में 25, कानपुर देहात में 24, हमीरपुर में 18, महोबा में 15 और कौशांबी में 11 सक्रिय हैं.

oxygen agra COVID Patients आगरा UP Corona Cases private hospital ऑक्सीजन कोरोना मरीज Agra Private Hospital आगरा प्राइवेट हॉस्पिटल
Advertisment
Advertisment