राजकीय रेलवे पुलिस (जाआरपी) ने मथुरा रेलवे जंक्शन और मेरठ स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के बाद सुरक्षा का नया फुलप्रूफ खाका तैयार किया है. जीआरपी एक ओर जहां यात्रियों को जागरूक कर रही है. वहीं, हर स्टेशन के सीसीटीवी की पोजिशन और लोकेशन भी दुरस्त करा रही है... रेलवे एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जीआरपी, रेलवे और आरपीएफ बेहद सतर्क हैं. बच्चा चोरी, सामान चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. जीआरपी जनजागरूता कर रही है. यात्रियों से अपील है कि अपना बच्चा किसी अनजान को न दें....
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, सबसे पहला हमारा फोकस दोबारा से बच्चा चोरी की घटना न हो. इस बारे में हर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म डयूटी, गेट डयूटी, शर्कुलेटिंग एरिया डयूटी पर तैनात रहने वाले जीआरपी के जवान और एसआई को ब्रीफ किया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान हर संदिग्ध पर नजर रखें. इसके साथ ही हम यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं. जीआरपी के जवानों को यह भी बताया गया है कि, यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे को लेकर जा रहा है. उसकी गोद में छोटा बच्चा है. व्यक्ति अकेला है तो उससे पूछताछ जरूर करें....
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, आगरा अनुभाग और लखनऊ अनुभाग की हर स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन और लोकेशन को दुरस्त कराया जा रहा है, जिससे हर आने जाने वाले व्यक्ति की एंट्री और एग्जिट की फुटेज और तस्वीर अच्छी तरह से मिल सके. इस बारे में रेलवे के अधिकरियों के साथ बैठक की है. इसमें यह चर्चा हुई कि, एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट के सीसीटीवी कैमरे दुरस्त रहें. उनकी रिकॉर्डिंग भी बेहतर हो. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर रेलवे अधिकारियों से चर्चा हुई है...
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, मथुरा की घटना के बाद अब पूर्व में चोरी और अन्य वारदात में जेल भेजे गए हर अपराधी पर भी निगरानी बढ़ा दी है. हर अपराधी पर नजर है. इसको लेकर वे कहां हैं ? क्या कर रहे हैं ? इसका भी सत्यापन कराया जा रहा है. इसके साथ ही पुराने अपराधियों के स्टेशनों पर पोस्टर भी चस्पा करें. जिससे आम यात्री भी उनके बारे में जान सकें. यदि ऐसे अपराधी दिखें तो यात्री सतर्क होने के साथ ही जीआरपी को भी अपराधियों के बारे में सूचना दें...
Source : Vinit Dubey