आगरा के मेयर ने की ताजमहल बन्द करने की मांग, जानें पूरा मामला

इसको लेकर देश की राज्य सरकारें खासी चौकन्नी नजर आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कई जगह जांच और सुरक्षा के उपाय कर रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

चीन के बुहान शहर से उपजा कोरोना वायरस अब दुनिया भर में फैलता जा रहा है. भारत में भी इसकी चपेट में आने वालों की संख्या 31 हो गई है. इसको लेकर देश की राज्य सरकारें खासी चौकन्नी नजर आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कई जगह जांच और सुरक्षा के उपाय कर रही है. उधर आगरा (Agra) में 6 मरीज सामने आने की घटना के बाद यहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है. होटलों में बुकिंग रद्द हो रही हैं. उधर आगरा के मेयर नवीन जैन ने नई मांग कर डाली है. नवीन जैन ने कोरोना वायरस के चलते ताजमहल को ही बंद करने की मांग कर दी है.

मेयर नवीन का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो जाता है, तब तक ताजमहल को बंद रखा जाए. उधर आगरा में ही स्वामी जी महाराज की समाधि दयालबाग को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें यहां दुनियाभर से सत्संगी आते हैं. राधास्वामी सत्संग ने ये फ़ैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- बढ़ती जनसंख्‍या पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर, अगर आपके दो बच्‍चे हैं तो आपके लिए है बुरी खबर

वहीं आगरा से गुरुवार को भेजे गए 16 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आगरा प्रशासन को केजीएमयू लखनऊ से ये राहत भरी रिपोर्ट मिली है. इसके बाद 14 दिन चिकित्सीय इन 16 लोगों को रखा गया है. वहीं दिल्ली भेजे गये 6 मरीज़ों की हालत में सुधार है. बता दें प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Source : News State

coronavirus agra taj
Advertisment
Advertisment
Advertisment