उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज ने बुधवार को अपना 170 वां स्थापना दिवस मनाया. इंडो-सारासेनिक आर्किटेक्चर द्वारा राजसी लाल रेत से बनी इमारत में धन्यवाद प्रार्थना आयोजित की गई. इन वर्षो में, सेंट जॉन कॉलेज ने राष्ट्रपतियों, राज्यपालों, सिविल सेवकों, खिलाड़ियों और मिशनरी नेताओं से अलग प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और पेशेवरों की एक सतत स्ट्रीम प्रदान की है.
शुरुआत मे कॉलेज ने अपना खुद का पाठ्यक्रम तैयार किया और अपनी परीक्षा आयोजित की. 1862 से 1888 तक कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय और बाद में 1927 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध रहा. जब आगरा विश्वविद्यालय की स्थापना 1927 में हुई थी, तब कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य ए.डब्ल्यू डेविस इसके पहले कुलपति बने और कॉलेज आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध हुआ.
कॉलेज के शताब्दी विंग की आधारशिला 1958 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा रखी गई थी और इसे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने खोला था. नेहरू ने कहा था, "मैं इस शिक्षा के मंदिर में श्रद्धांजलि देने आया हूं."
Source : IANS