Advertisment

‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिससे यूपी की राजनीति गर्मा गई है. भाजपा ने हिंदू समाज का इसे अपमान बताया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
AIMIM Leader Shaukat Ali Comments on Kawad Yatra BJP Slams

AIMIM Leader Shaukat Ali Comments on Kawar Yatra

Advertisment

उत्तर प्रदेश एआईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान से यूपी की राजनीति गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अली के बयान पर भाजपा और सपा भड़की हुई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. भाजपा ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया. भाजपा ने कहा कि हिंदू समाज इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगा.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘गैर-हिंदुओं कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई

पहले जानें क्या बोले एआईएमआईएम स्टेट चीफ शौकत अली

कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि कावड़िए कावड़ यात्रा में मस्त रहते हैं, चिलम मारते है. वे शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं. अली ने कहा कि हम अगर दो मिनट के लिए भी सड़कों पर नमाज पढ़ लें तो शोर मच जाता है. नमाज पढ़ लिया...नमाज पढ़ लिया. ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है. कांवड़ यात्रा के नाम पर पुलिस दो महीने तक सड़कें बंद करके कांवड़ियों पर फूल बरसाती है. कांवड़ियें गाड़ियां तोड़ते हैं और पुलिस वाले उनके पैरों में दवाई लगाती है. कांवड़ियों पर पुलिस वाले फूल बरसाते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- रेलवे में इस तरीके से होती हैं सीटों की अलॉटमेंट, जानकर रह जाएंगे हैरान

बीजेपी ने साधा शौकत अली पर निशाना

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM बार-बार हिन्दुओं को अपमानित करती है. उन्होंने सवाल किया कि कावड़ यात्रियों के खिलाफ अली ने अपमानजनक बयान दिया है, उन्होंने अभद्र टिप्पणी की है. बावजूद इसके कांग्रेस सहित अन्य दल इस बारे में चुप क्यों हैं. हिंदू समाज कभी भी इन सभी को कभी माफ नहीं करेगा. पूरा विपक्ष हिंदुओं के अपमान पर इकट्ठा हो गया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- होटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे है तो…आप बस यह करें, Hotel मालिक पर गिरेगी गाज

त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली का बयान जहरीली विचारधारा को दर्शाता है. ऐसे ही बयानों के जरिए AIMIM लगातार समाज को भड़काने और विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ाती है. ऐसे बयानों के बावजूद सपा और कांग्रेस मौन है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, फ्लाइट्स भी प्रभावित; यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

AIMIM aimim asaduddin owaisi Kawad Yatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment