सीएम अखिलेश संभालेंगे टिकट बंटवारे की कमान, पार्टी हित में मुलायम का फरमान

ऐसा माना जा रहा है कि मीटिंग में ही इस बात पर सहमति बनी कि शिवपाल अगर अध्यक्ष और मंत्रालय पद दोनों चाहते हैं तो टिकट बांटने का अधिकार अखिलेश को मिले।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीएम अखिलेश संभालेंगे टिकट बंटवारे की कमान, पार्टी हित में मुलायम का फरमान

Getty Images

Advertisment

समाजवादी परिवार का झगड़ा अब सुलझता दिख रहा है। अखिलेश यादव को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यानि टिकट बंटवारे का आख़िरी फैसला सीएम अखिलेश करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान करते हुए कहा कि चाचा शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। अखिलेश यादव पहले भी बता चुके हैं कि टिकट बांटने का अधिकार उनको मिलना चाहिए।

बताया जा रहा है कि सुबह ही चाचा और भतीजे की मुलाकात हुई थी जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने कभी भी पॉलिटिक्स को एक गेम नहीं समझा है। समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए मैंने उन्हें बधाई दी है। नेता जी का आदेश सर्वमान्य है। हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि विरोधियों को मौका ना मिले।

ऐसा माना जा रहा है कि मीटिंग में ही इस बात पर सहमति बनी कि शिवपाल अगर अध्यक्ष और मंत्रालय पद दोनों चाहते हैं तो टिकट बांटने का अधिकार अखिलेश को मिले। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।     

Source : News Nation Bureau

Parliamentary Board Akhilesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment