समाजवादी परिवार का झगड़ा अब सुलझता दिख रहा है। अखिलेश यादव को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यानि टिकट बंटवारे का आख़िरी फैसला सीएम अखिलेश करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान करते हुए कहा कि चाचा शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। अखिलेश यादव पहले भी बता चुके हैं कि टिकट बांटने का अधिकार उनको मिलना चाहिए।
बताया जा रहा है कि सुबह ही चाचा और भतीजे की मुलाकात हुई थी जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने कभी भी पॉलिटिक्स को एक गेम नहीं समझा है। समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए मैंने उन्हें बधाई दी है। नेता जी का आदेश सर्वमान्य है। हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि विरोधियों को मौका ना मिले।
ऐसा माना जा रहा है कि मीटिंग में ही इस बात पर सहमति बनी कि शिवपाल अगर अध्यक्ष और मंत्रालय पद दोनों चाहते हैं तो टिकट बांटने का अधिकार अखिलेश को मिले। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
Source : News Nation Bureau