गठबंधन तोड़ने पर बढ़ी रार, SP ने महान दल के प्रमुख से वापस ली गिफ्ट में दी फॉरर्च्यूनर कार  

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से सपा गठबंधन में दरार पड़नी शुरू हो गई है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद कड़वाहट भी सामने आई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
akhilesh yadav

akhilesh yadav ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से सपा (SP) गठबंधन में दरार पड़नी शुरू हो गई है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद कड़वाहट भी सामने आई है. सपा ने विधानसभा चुनावों से पहले केशव देव मौर्य को एक फॉरर्च्यूनर (Fortuner Car)  कार गिफ्ट में दी थी, जिसे गठबंधन टूटने के बाद वापस मंगा लिया गया है. सपा के सूत्रों ने दावे के साथ इस बात की तस्दीक की है कि सपा से गठबंधन तोड़ने वाले महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गिफ्ट मे दी गई फारर्च्यूनर कार वापस ले ली है.

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में हिस्सेदारी न मिलने से खफा केशव देव मौर्य ने सपा से गठबंधन तोड़ने की बात कह कर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. सपा गठबंधन में महान दल को केवल दो सीटें हासिल हुईं थीं.

केशव की पत्नी व बेटे की हुई थी हार

गौरतलब है कि केशव की पत्नी और बेटे को सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर चुनाव लड़ाया गया था लेकिन दोनों हार गए. विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा प्रो रामगोपाल यादव ने केशव देव मौर्य की जमकर तारीफ करते हुए उन्हे भगवान श्री कृष्ण का अवतार बताया था.

रामगोपाल यादव ने की थी श्रीकृष्ण से तुलना

सैफई महोत्सव के दौरान अगस्त में समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य की तुलना भगवान श्री कृष्ण से की थी. प्रो यादव ने कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के चुनावी रथ के सारथी महान दल के केशव देव मौर्य होंगे. केशव देव मौर्य से सपा ने तब गठबंधन किया था उस दौरान उम्मीद थी कि केशव के जरिए समाजवादी पार्टी को अच्छा फायदा मिलेगा. मगर ऐसा हो नहीं सका. पिछड़ी जातियों मे प्रमुख शाक्य मौर्य कुशवाहा और सैनी वर्ग से जुड़े केशव अपनी जाति पर असर नहीं डाल पाए. वहीं इसके विपरीत भाजपा नेताओं का असर ज्यादा दिखाई दिया. इस असर यह हुआ कि भाजपा की ओर से उतारे गये शाक्य, मौर्य, कुशवाहा और सैनी वर्ग के उम्मीदवारो ने खासी कामयाबी पाकर भाजपा को ताकत प्रदान की.

HIGHLIGHTS

  • अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है
  • सपा गठबंधन में महान दल को केवल दो सीटें हासिल हुईं थीं
  • अखिलेश यादव ने गिफ्ट मे दी गई फारर्च्यूनर कार वापस ले ली है

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Keshav Dev Maurya Mahan Dal
Advertisment
Advertisment
Advertisment