अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा-जनता का भरोसा अब उठ गया है

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि नीति, नीयत और नेतृत्व में पंगु भाजपा सरकार से अब जनता का भरोसा उठ चुका है.

author-image
nitu pandey
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि नीति, नीयत और नेतृत्व में पंगु भाजपा सरकार से अब जनता का भरोसा उठ चुका है. अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा कि सरकार में दायित्व निर्वहन की जो इच्छाशक्ति होनी चाहिये, वह बीजेपी में दूर-दूर तक दिखायी नहीं दे रही है.

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने शपथ लेने के बाद कई बड़े-बड़े वादे किए थे. यह भी कहा था कि वह छह महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाएंगे. फिर वे इस कार्य की अवधि बढ़ाते रहे लेकिन उनका नतीजा शून्य ही चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वादे न निभाना और जनता को धोखे में रखना भाजपा की ऐसी कला है जिसमें वह पारंगत और विशेषज्ञ हैं. नीति, नीयत और नेतृत्व में पंगु भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है.

इसे भी पढ़ें:फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील की

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ आंकड़े देते हुए कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर प्रदेश में हजारों करोड़ रूपए लुटाए जा चुके हैं. वर्ष 2017-18 में 3793.80 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 3266.84 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-21 में 2305.00 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ फिर भी सड़के वैसे ही टूटी-फूटी हैं. जब सड़कें बदहाल हैं तो बजट की धनराशि का बंदरबांट होने का अंदेशा अस्वाभाविक नहीं.

और पढ़ें: सुशील मोदी को कोरोना नहीं हो सकता क्योंकि वो 'लालू कवच' का करते हैं जाप, राबड़ी देवी ने कसा तंज

अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा को काम करने के बजाय उसके बहाने लूट का बेजोड़ रिकार्ड बनाना है. भाजपा सरकार ने ही सड़कों में गड्ढ़े किए हैं तो वह बताए इन सड़कों के गड्ढ़े कब तक भरे जायेंगे, क्योंकि भाजपा सरकार के पास वैसे भी अपनी नाकामी पर लीपापोती करने के लिये एक साल ही बचा है.

Source :

Akhilesh Yadav CM Yogi Yogi Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment