कौन है ये बच्चा? जिसका पूर्व CM ने मनाया जन्मदिन, नोटबंदी से है कनेक्शन

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 8 नवंबर 2024 को खजांची का 8वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. खजांची एक ऐसा बच्चा है, जिसका जन्म 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में हुआ था.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
khazanchi birthday

कौन है ये बच्चा? जिसका पूर्व CM ने मनाया जन्मदिन, नोटबंदी से है दोनों का कनेक्शन

Advertisment

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 8 नवंबर 2024 को खजांची का 8वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. खजांची एक ऐसा बच्चा है, जिसका जन्म 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में हुआ था. अखिलेश यादव हर साल इस दिन को खास बनाने के लिए खजांची और उसके परिवार को बुलाते हैं और इस मौके पर जमकर celebrations करते हैं. इस बार भी उन्होंने इस अवसर को बड़े हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया. 

खजांची का जन्म और नामकरण

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए लंबी लाइनें लगने लगी थीं. इसी बीच कानपुर देहात की एक महिला ने बैंक की लाइन में ही अपने बेटे को जन्म दिया था. उस बच्चे का नाम अखिलेश यादव ने "खजांची" रखा, क्योंकि वह उसी ऐतिहासिक पल का हिस्सा था, जब देश में वित्तीय संकट के कारण लोगों को बैंकों में घंटों इंतजार करना पड़ा था. 

नोटबंदी पर कड़ी आलोचना

इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "नोटबंदी की लाइन में जन्मा खजांची 8 साल का हो गया है, और नोटबंदी की नाकामयाबी का इतिहास भी इतने ही साल पुराना हो गया है." अखिलेश ने इसे "दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना" करार दिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान जितने भी दिखावटी टारगेट रखे गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ.

नोटबंदी का असर स्लो पॉइजन

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि नोटबंदी का असर स्लो पॉइजन जैसा था, जिसने किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर लोग, छोटे दुकानदार और रेहड़ी-पटरी-फेरीवाले सभी को नुकसान पहुंचाया. "नोटबंदी, भाजपा की वोटबंदी का कारण बनी है," अखिलेश ने कहा और यह भी जोड़ा कि इसने मंदी को बढ़ावा दिया, जिसके कारण कई उद्योगों और कारोबारों पर ताला लग गया. 

खजांची का जन्मदिन और उपहार

इस साल खजांची ने 8 साल का होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान खजांची ने सूट पहना हुआ था और "हैप्पी बर्थडे" का गाना बजाया गया. अखिलेश यादव ने उसे लड्डू खिलाए और उसके बाद उसे घड़ी और साइकिल गिफ्ट की. हर साल की तरह, अखिलेश यादव ने खजांची और उसके परिवार को अपने पास बुलाया और इस खास दिन को मनाया.

Akhilesh Yadav akhilesh yadav Khazanchi khazanchi birthday khazanchi birthday celebrated by akjilesh yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment