उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के कुछ नेता नाराज दिख रहे हैं. चाचा शिवपाल यादव के बाद अब आजम खान (Azam Khan) की भी नाराजगी सामने आ रही है. इसी क्रम में आजम खान के समर्थन में सपा के एक बड़े नेता सलमान जावेद राइन ने इस्तीफा दे दिया है. आजम खान की नाराजगी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि ये सब चीजें अभी क्यों हो रही हैं, दो महीने पहले क्यों नहीं हुई.
आपको बता दें कि सुल्तानपुर विधानसभा सीट से सलमान जावेद सपा सचिव हैं. उन्होंने लिखा कि सपा नेताओं पर हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव चुप हैं, जिससे नाखुश होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं. सलमान जावेद ने अपने पत्र में लिखा कि आजम खान को परिवार समेत जेल में डाला गया. नाहिद हसन को जेल में डाला गया, शरजील इस्लाम का पेट्रोल पंप गिराया गया. उन्होंने लिखा कि जो कायर नेता अपने विधायकों के लिए आवाज नहीं उठा सकता वो आम कार्यकर्ता के लिए क्या आवाज उठाएगा?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है, निम्बू की चोरी हो रही है, आज लोकतंत्र खतरे में है, संविधान बचाने की चुनौती है. जनता ने हमें संघर्ष का जनादेश दिया है, जनता के मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे, बाबा साहेब को नमन करते हैं.
Source : News Nation Bureau